उच्च न्यायालय ने निशानेबाज माणिनी कौशिक की याचिका पर एनआरएआई से जवाब मांगा

उच्च न्यायालय ने निशानेबाज माणिनी कौशिक की याचिका पर एनआरएआई से जवाब मांगा

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को निशानेबाज माणिनी कौशिक की उस याचिका पर केंद्र सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) का रुख जानना चाहा जिसमें उन्हें आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए ट्रायल में भाग लेने की अनुमति देने की मांग की गई है।

न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला ने अधिकारियों से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन निशानेबाज माणिनी को 18 अप्रैल से होने वाले ट्रायल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अनुमति देने के संदर्भ में अगले सप्ताह तक निर्देश मांगने को कहा है। इस निशानेबाज ने पात्रता मानदंडों पर सवाल उठाया था।

अदालत ने कहा, ‘‘इस बीच प्रतिवादियों के अधिकारों और तर्कों पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, याचिकाकर्ता को (परीक्षणों में) भाग लेने की अनुमति देने के संबंध में निर्देश दिए जाएं।’’

अदालत ने मामले को 22 अप्रैल को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

भाषा सुधीर

सुधीर