हिमा महिलाओं के 200 मीटर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम |

हिमा महिलाओं के 200 मीटर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम

हिमा महिलाओं के 200 मीटर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : August 6, 2022/1:47 am IST

बर्मिंघम, पांच अगस्त ( भाषा ) भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकी ।

असम की 22 वर्ष की हिमा दूसरे सेमीफाइनल में 23 . 42 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही ।

नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा और आस्ट्रेलिया की एला कोनोली ने इस हीट से क्वालीफाई किया ।

महिलाओं के 200 मीटर वर्ग में तीन सेमीफाइनल हीट थी जिनमें से शीर्ष दो और अगली दो सबसे तेज धाविकाओं ने फाइनल में जगह बनाई ।

हिमा बृहस्पतिवार को अपनी हीट में शीर्ष रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी ।

भाषा

मोना

मोना

81
82
83
84
85
86
87
88
89
90
91
92
93
94
95
96
97
98
99
100

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)