हनी बैस्य ने जेएंडके ट्रॉफी जीतकर तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया |

हनी बैस्य ने जेएंडके ट्रॉफी जीतकर तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

हनी बैस्य ने जेएंडके ट्रॉफी जीतकर तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 18, 2021/8:09 pm IST

  श्रीनगर, 18 सितंबर (भाषा) दिल्ली के गोल्फ खिलाड़ी हनी बैस्य शनिवार को यहां जेएंडके (जम्मू कश्मीर) ओपन 2021 गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे और आखिरी दौर में चार अंडर 68 के शानदार कार्ड खेलकर चार शॉट के अंतर के साथ विजेता बने।

छह बार के पीजीटीआई विजेता बैस्य (67, 69, 66, 68) ने कुल 18 अंडर 270 के स्कोर के साथ तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

इस जीत से वह ‘पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में 85वें से 22वें स्थान पर पहुंच गये।

चालीस लाख रुपये की इनामी राशि के पीजीटीआई टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे गुरुग्राम के वीर अहलावत ने आखिरी दौर में  66 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 का रहा। पटना के अमन राज (68-71-70-66) 13 अंडर के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)