महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के पंजीकरण में भारी बढ़ोतरी : एआईएफएफ आंकड़े

महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के पंजीकरण में भारी बढ़ोतरी : एआईएफएफ आंकड़े

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 04:34 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 04:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) पिछले दो वर्षों में भारतीय फुटबॉल में महिला खिलाड़ियों के पंजीकरण में 138 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है जो इस खेल की लोकप्रियता में वृद्धि का संकेत है।

साथ इससे पता चलता है कि फुटबॉल को पेशेवर रूप से चुनने वाली युवा महिला खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की केंद्रीय पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2024 तक भारत में पंजीकृत महिला फुटबॉलरों की संख्या 27,936 हो चुकी है। वहीं जून 2022 में पंजीकृत महिला फुटबॉलरों की संख्या 11,724 थी।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘‘भारत में यह एक बहुत ही सकारात्मक चीज हुई है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे फुटबॉल तंत्र में 16,212 महिला खिलाड़ियों का बढ़ना बहुत ही उत्साहजनक संकेत है। इससे पता चलता है कि हम भारत में महिला फुटबॉल के लिए अपनी योजना में सही राह पर चल रहे हैं। ’’

उन्होंने इसके लिए 2023-24 के मौजूदा इंडियन वुमैन्स लीग सत्र के दौरान उठाये गये कदमों को और इसके अलावा इंडियन वुमैन्स लीग – 2 का दूसरे डिवीजन शुरू करने को भी श्रेय दिया।

भाषा नमिता मोना

मोना