टीपीएल फाइनल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स का सामना मुंबई लियोन आर्मी से

टीपीएल फाइनल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स का सामना मुंबई लियोन आर्मी से

टीपीएल फाइनल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स का सामना मुंबई लियोन आर्मी से
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: December 18, 2021 9:29 pm IST

मुंबई, 18 दिसंबर ( भाषा ) हैदराबाद स्ट्राइकर्स और मुंबई लियोन आर्मी ने क्रमश: चेन्नई स्टालियंस और गत चैम्पियन पुणे जागुआर्स को 42 . 38 से हराकर टेनिस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दोनों मैच तीन मुकाबलों के बाद 30 . 30 से बराबरी पर थे । पुरूष युगल मैच से दोनों के परिणाम तय हुए ।

करमन कौर ने स्ट्राइकर्स को शानदार शुरूआत देते हुए सामंथा शरण को 11 . 9 से हराया । सिद्धार्थ और अर्जुन काढे का स्कोर 10 . 10 से बराबर रहा । वहीं पूरव राजा और सामंथा ने विष्णु वर्धन और करमन को हराकर तीन मैचों के बाद स्कोर 30 . 30 से बराबर कर दिया ।

 ⁠

पुरूष युगल मैच में वर्धन और काढे ने जीत दर्ज की ।

दूसरे सेमीफाइनल में रूतुजा भोसले और सौजन्या बाविसेत्ती का मुकाबला 10 . 10 से बराबरी पर रहा । इसके बाद रामकुमार और साकेत माइनेनी ने भी 10 . 10 से ड्रॉ खेला । मिश्रित युगल भी ड्रॉ रहा । इसके बा पूनाचा और रामकुमार ने पुरूष युगल मुकाबला 12 . 8 से जीता ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में