ओडिशा को हराकर शीर्ष चार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा हैदराबाद

ओडिशा को हराकर शीर्ष चार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा हैदराबाद

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मडगांव, 18 जनवरी (भाषा) पिछले तीन मुकाबलों में दो जीत और एक ड्रा के साथ शानदार वापसी करने वाली हैदराबाद की टीम मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में जब ओड़िशा एफसी का सामना करेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।

अपने पिछले मुकाबले में शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी एफसी को ड्रा पर रोकने से हैदराबाद के हौसले बुलंद हैं और चौथे स्थान पर काबिज यह टीम 11वें और आखिरी स्थान की टीम के खिलाफ जीत से कम कुछ भी नहीं चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में हैदराबाद की जीत हुई थी लेकिन कोच मैनुएल मारक्वेज ओडिशा को हल्के में नहीं लेना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आत्मविश्वास निश्चित तौर पर ऊंचा है। हम मुम्बई के खिलाफ जीतना चाहते थे लेकिन ड्रॉ भी एक अच्छा परिणाम है और ऐसे मैच के बाद मनोबल का ऊंचा होना आम बात है। हम उस मैच में शारीरिक, रणनीतिक और तकनीकी तौर पर काफी अच्छा खेले थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा की टीम पिछले कुछ मैचों से अच्छा खेल रही है। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा।’’

ओडिशा की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ हार मिली थी। यह इस सत्र की उसकी सातवीं हार थी, जो कि एक रिकार्ड है।

ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर को आशा है कि उनकी टीम हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में हम अच्छा खेले थे। मैच का फैसला हालांकि पेनाल्टी पर हुआ था। हम हारे थे क्योंकि हमने बड़ी गलती की थी। अब मैं इस टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की आशा कर रहा हूं।’’

भाषा

आनन्द पंत

पंत