मैं लंबे सत्र पूर्व अभ्यास में विश्वास नहीं करता हूं: चेन्नइयिन के कोच बंदोविच

मैं लंबे सत्र पूर्व अभ्यास में विश्वास नहीं करता हूं: चेन्नइयिन के कोच बंदोविच

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

चेन्नई, 21 सितंबर (भाषा)  इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाली चेन्नइयिन एफसी के नये मुख्य कोच बोजीदार बंदोविच ने कहा कि वह सत्र पूर्व लंबी अवधि के अभ्यास सत्र के समर्थक नहीं है और खिलाड़ी को तैयार तथा तरोताजा रखने के लिए आठ सप्ताह का समय पर्याप्त है।

आईएसएल 2021-22 सत्र 19 नवंबर से गोवा में शुरू हो रहा है।

बंदोविच ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ एक कोच के रूप में मैं लंबी अवधि के सत्र पूर्व अभ्यास का समर्थक नहीं हूं। मुझे लगता है कि उन्हें 90 मिनट तक तरोताजा रखने के लिए आठ सप्ताह का समय पर्याप्त है। हम हर दिन ‘जूम कॉल’ पर काम शुरू करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम 26 सितंबर से अभ्यास शुरू करेंगे। मैंने क्लब से 6-7 मैत्री मैच खेलने के बारे में बात की है। हमें यह देखने की जरूरत है कि कौन सी टीमों के पास इसके लिए समय है और हम कब उनके खिलाफ मैत्री मैच खेल सकते हैं।’’

उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के बारे में कहा, ‘‘ हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और कुछ ऐसे घरेलू खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर