खेल में सुधार करके टीम का नियमित सदस्य बनना चाहता हूं : सिमरनजीत सिंह |

खेल में सुधार करके टीम का नियमित सदस्य बनना चाहता हूं : सिमरनजीत सिंह

खेल में सुधार करके टीम का नियमित सदस्य बनना चाहता हूं : सिमरनजीत सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : September 24, 2021/2:05 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) तोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य अपने खेल में सुधार करके एशियाई खेल सहित आगामी प्रतियोगिताओं के लिये टीम में अपनी जगह पक्की करनी है।

सिमरनजीत ने तोक्यो में जर्मनी के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में 5-4 से जीत में दो गोल किये थे।

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं स्वयं को बेहद भाग्यशाली मानता हूं। तोक्यो मेरे लिये शानदार अनुभव रहा। मैं उस भूमिका में खरा उतरना चाहता था जो मुझे सौंपी गयी थी। ’’

सिमरनजीत ने कहा, ‘‘मैं अब शिविर में लौटकर अपने खेल की समीक्षा करके उन क्षेत्रों की पहचान करना चाहता हूं जिनमें सुधार की जरूरत है। मेरा लक्ष्य लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है तथा मैं हॉकी प्रो लीग, एशियाई खेल और अन्य प्रतियोगिताओं में टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। ’’

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)