आईबीसी ने लोगों के स्वामित्व वाली पेशेवर मुक्केबाजी लीग की घोषणा की

आईबीसी ने लोगों के स्वामित्व वाली पेशेवर मुक्केबाजी लीग की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

पुणे, 14 अप्रैल (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) ने वेब3 स्टार्टअप टीआईएआर के साथ मिलकर पेशेवर मुक्केबाजी लीग शुरू करने की घोषणा की है। आईबीसी ने दावा किया है कि यह लीग ‘लोगों के लिए और लोगों द्वारा संचालित’ होगी।

हेल्सबे फाइट लीग (एचएफएल) का आयोजन अगस्त में भारत के बाहर करने की योजना है और इसमें लोगों का स्वामित्व होगा।

टीआईएआर भारत की एक स्टार्टअप कंपनी है जिसका लक्ष्य भारत में कला, खेल और मनोरंजन उद्योग में नयापन लाना है।

हेल्सबे फाइट लीग के मुकाबलों को भुगतान करके देखा जा सकेगा और प्रत्येक मुकाबले में उतरने वाले मुक्केबाजों को बड़ी इनामी राशि मिलेगी।

लीग का प्रबंधन और संचालन आईबीसी और टीआईएआर करेंगे लेकिन लीग की प्रत्येक टीम का संयुक्त स्वामित्व लीग में निवेश करने वाले 1500 लोगों के पास होगा जो टीम का सामूहिक प्रबंधन करेंगे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता