आईसीसी ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक जताया

आईसीसी ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

दुबई, 17 अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक जताया।

चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अमिताभ चौधरी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। आईसीसी की ओर से मैं बीसीसीआई में हमारे साथियों और उनके (चौधरी के) परिवार तथा मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी चौधरी ने रांची में सबसे शानदार स्टेडियम में से एक बनवाने में अहम भूमिका निभाई और इस औद्योगिक नगरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा इंडियन प्रीमियर लीग को लाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वह बीसीसीआई के संयुक्त सचिव भी रहे जबकि कुछ मौकों पर उन्होंने भारतीय टीम के साथ प्रशासनिक प्रबंधक की भूमिका भी निभाई।

चौधरी उस समय बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव थे जब भारतीय क्रिकेट का प्रशासन प्रशासकों की समिति कर रही थी।

भाषा सुधीर

सुधीर