आईसीसी ने ‘फैनक्रेज’ के साथ मिलकर एनएफटी पेश किया

आईसीसी ने ‘फैनक्रेज’ के साथ मिलकर एनएफटी पेश किया

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

दुबई, 27 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को ‘फैनक्रेज’ के साथ साझेदारी करते हुए ‘आईसीसी क्रिकटोस’ जारी किए जो संग्रहणीय वस्तुओं की आधिकारिक डिजिटल (एनएफटी) रेंज है।

क्रिकटोस के जरिए प्रशंसक आईसीसी प्रतियोगिताओं की क्रिकेट इतिहास से जुड़ी चीजों को खरीद और बेच पाएंगे।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 2015 और 2019 टूर्नामेंट के 75 यादगार लम्हों को प्रशंसक क्रिकटोस के जरिए खरीद सकते हैं। क्रिकटोस के तीन पैक उपलब्ध हैं जिनमें बेस पैक, बूस्टर पैक और हॉटशॉट्स पैक शामिल है।

जो प्रशंसक पैक को रिजर्व करा लेंगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक चर्चित शॉट, कैच और विकेट के एनएफटी को खरीदने का मौका मिलेगा।

भाषा सुधीर पंत

पंत