आईसीसी पु्रुष टी20 रैंकिंग, कुलदीप पहली बार शीर्ष 5 में शामिल, धवन को भी फायदा

आईसीसी पु्रुष टी20 रैंकिंग, कुलदीप पहली बार शीर्ष 5 में शामिल, धवन को भी फायदा

  •  
  • Publish Date - November 26, 2018 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

दुबई। भारत के खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी पु्रुष टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे अब रैकिंग में शीर्ष 5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 20 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा 17 स्थान उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जंपा ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों बिली स्टेनलेक और एंड्रयू टाई को नुकसान हुआ है। वे 14वें और 18वें स्थान पर खिसक गए हैं। इससे शीर्ष 10 गेंदबाजों की लिस्ट में अब 9 स्पिनर शामिल हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ टॉप 10 में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। तीसरे मैच में महज 26 रन पर चार विकेट लेने वाले कृणाल पंड्या 66 स्थान के फायदा लेते हुए 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं  भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अपनी जगह बनाए हुए हैं। दोनों क्रमश: 19वें और 21वें पायदान पर बरकरार हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेसियों को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, बुलाई काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट्स की बैठक 

बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पांच स्थान फायदा हुआ है। वे अब 11वें स्थान पर हैं। जबकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे क्रमश: छठे और 9वें स्थान पर हैं। कप्तान विराट कोहली ने 14वें स्थान पर कायम हैं। इधर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच एक स्थान का नुकसान लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान के फायदे से 5वें स्थान पर पहुंच गए।