विशाखापत्तनम, 12 अक्टूबर (भाषा ) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप के मुकाबले से पहले रविवार को यहां आंध्रप्रदेश क्रिकेट संघ ने प्रदेश की दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज और रावी कल्पना के नाम पर एसीए वीडीसीए स्टेडियम में क्रमश: एक दीर्घा और द्वार का उद्घाटन किया ।
मैच शुरू होने से पहले हुए सम्मान समारोह में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई के नये अध्यक्ष मिथुन मन्हास , आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता , क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड और सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग भी मौजूद थे ।
दोनों खिलाड़ियों के नाम पर स्टेडियम में दीर्घा और द्वार बनाने आ सुझाव भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अगस्त में आंध्रप्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश को दिया था जिन्होने दीर्घा और स्टैंड का अनावरण किया ।
महिला क्रिकेट में सभी प्रारूपों में मिलाकर 23 साल के कैरियर में सर्वाधिक 10868 रन बनाने वाली मिताली ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । उनकी कप्तानी में भारत दो बार वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचा ।
आंध्र प्रदेश के आई टी मंत्री लोकेश ने मिताली को हाथ से बनी ‘लिमिटेड एडिशन’ चांदी की क्रिकेट गेंद भेंट की जिस पर एसीए का लोगो था ।
इस मौके पर मिताली ने कहा ,‘‘ इस स्टेडियम में मेरे नाम पर एक स्टैंड होना गर्व की बात है । मैं आंध्र प्रदेश सरकार और आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ को इसके लिये धन्यवाद देती हूं । विशाखापत्तनम का मेरे दिल में विशेष स्थान है जहां मैने खेल को सीखने , अपने कौशल को निखारने और बेहतर क्रिकेटर बनने पर घंटो मेहनत की है । महिला क्रिकेट को इतना लंबा सफर तय करते देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आईसीसी और इसके अध्यक्ष जय शाह को भी महिला क्रिकेट के विकास के लिये सतत प्रयास करने के लिये धन्यवाद देती हूं । आज महिला क्रिकेट प्रगति की राह पर है और मौकों तथा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ।’’
वहीं भारत की पूर्व विकेटकीपर कल्पना ने कहा ,‘‘ यह सपने सच होने जैसा है । मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपनी कप्तान मिताली दीदी के साथ सम्मानित होने का मौका मिलेगा । मुझे यकीन है कि आने वाले समय में प्रदेश से और भी लड़कियां क्रिकेट में अपना परचम लहरायेंगी ।’’
भाषा मोना
आनन्द
आनन्द