IND vs ENG Test 2025: शतकवीरों के नाम रहा इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट का पहला दिन.. गिल के कप्तानी पारी से भारत मजबूत स्थिति में

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का स्कोर

IND vs ENG Test 2025: शतकवीरों के नाम रहा इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट का पहला दिन.. गिल के कप्तानी पारी से भारत मजबूत स्थिति में

IND vs ENG Test 2025 First Day Highlights

Modified Date: June 21, 2025 / 06:42 am IST
Published Date: June 20, 2025 11:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जायसवाल और गिल की शानदार बल्लेबाज़ी से भारत मजबूत।
  • शुभमन गिल नाबाद शतक, पंत के साथ साझेदारी जारी।
  • स्टोक्स ने लिए दो विकेट, इंग्लैंड गेंदबाज़ी में संघर्ष।

IND vs ENG Test 2025 First Day Highlights: लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को यहां पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पहली पारी :

यशस्वी जायसवाल बो स्टोक्स 101

केएल राहुल का रूट बो कार्स 42

 ⁠

साई सुदर्शन का स्मिथ बो स्टोक्स 00

शुभमन गिल खेल रहे हैं 127

ऋषभ पंत खेल रहे हैं 65

अतिरिक्त : 24

कुल : 85 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन

विकेट पतन : 1-91, 2-92, 3-221

गेंदबाजी :

क्रिस वोक्स 19-2-89-0

ब्राइडन कार्स 16-5-70-1

जोश टंग 16-0-75-0

बेन स्टोक्स 13-1-43-2

शोएब बशीर 21-4-66-0

यहां Click कर देखें मैच का हाल

पारी का उठाया लुत्फ़: जायसवाल

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी इस पारी का लुत्फ उठाया।

कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और जायसवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए। उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जायसवाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहला दिन बहुत बढ़िया रहा। सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी करना शानदार रहा। मैंने पारी का आनंद लिया। मैंने बहुत अच्छी तरह से तैयारी की थी।’’

सरल तरीके से खेली पारी

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में बहुत अच्छे अभ्यास सत्र और मैच खेले। इसलिए यह पारी सरल तरीके से खेली। अगर कोई ढीली गेंद होती तो मैं उसे खेलता। ’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। वह संयमित और शांत रहे। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। ’’

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown