IND vs SA 3rd ODI Highlights: वनडे सीरीज फाइनल में भारत का जलवा, तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात, विराट कोहली के बल्ले से निकला विजयी चौका

IND vs SA 3rd ODI Highlights: वनडे सीरीज फाइनल में भारत का जलवा, तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात, विराट कोहली के बल्ले से निकला विजयी चौका

IND vs SA 3rd ODI Highlights: वनडे सीरीज फाइनल में भारत का जलवा, तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात, विराट कोहली के बल्ले से निकला विजयी चौका

IND vs SA 3rd ODI Highlights

Modified Date: December 6, 2025 / 09:07 pm IST
Published Date: December 6, 2025 9:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती
  • यशस्वी जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया
  • कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए

विशाखापत्तनम: IND vs SA 3rd ODI Highlights भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका की पारी को 270 रन पर समेटने के बाद भारत ने 39.5 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 116) ने शतकीय पारी खेली जबकि रोहित शर्मा (75) और विराट कोहली (नाबाद 65) ने अर्धशतक लगाये। दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र सफलता केशव महाराज ने रोहित को आउट कर दिलाई।

IND vs SA 3rd ODI Highlights साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (106) और बावुमा (48) की बदौलत 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 39.5 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया।

271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने संभलकर शुरुआत की और फिर अपने शॉट खेले। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 73 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए। रोहित का सीरीज में ये दूसरा अर्धशतक था।

 ⁠

इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 111 गेंद में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 45 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के लगाए। यशस्वी जायसवाल 121 गेंद में 12 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से केशव महाराज को एक विकेट मिला।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।