Asia Cup 2025: भारत-पाक झड़पों पर ICC की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकुमार को दी ये सजा, BCCI ने की ये अपील

एशिया कप में भारत. पाक झड़पों पर आईसीसी की कार्रवाई, सूर्यकुमार को सजा के खिलाफ बीसीसीआई ने की अपील

Asia Cup 2025:  भारत-पाक झड़पों पर ICC की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकुमार को दी ये सजा, BCCI ने की ये अपील

Asia Cup 2025, image source Bcci X

Modified Date: September 26, 2025 / 11:38 pm IST
Published Date: September 26, 2025 10:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टूर्नामेंट खत्म होने तक कोई आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं करेगी आईसीसी 
  • पाकिस्तान ने की थी सूर्यकुमार के खिलाफ शिकायत 
  • फरहान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं माना

दुबई: Asia Cup 2025, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों में बढते तनाव के बीच आईसीसी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले पर टिप्पणी के लिये भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने अपील की है जबकि भड़काऊ इशारे करने वाले पाकिस्तान के हारिस रऊफ को भी समान सजा सुनाई गई है ।

वहीं रविवार को भारत के खिलाफ मैच के दौरान बंदूक चलाने के अंदाज में जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है । मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की ।

टूर्नामेंट खत्म होने तक कोई आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं करेगी आईसीसी

टूर्नामेंट के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ आईसीसी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए टूर्नामेंट खत्म होने तक कोई आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं करेगी ।’’ यह विज्ञप्ति सोमवार को आ सकती है चूंकि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल रविवार को खेला जाना है । दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मैच हुए और दोनों भारत ने जीते हैं ।

 ⁠

आईसीसी को सजा के बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी करनी थी लेकिन बाद में तय किया गया कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ऐसा किया जायेगा । समझा जाता है कि बीसीसीआई रिचर्डसन की इस राय से सहमत नहीं है कि सूर्यकुमार ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों और अपने देश की सेना के प्रति एकजुटता दिखाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है ।

पाकिस्तान ने की थी सूर्यकुमार के खिलाफ शिकायत

Asia Cup 2025:, जानकार सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर भारतीय सेना के लिये खड़े होने वाले अपने कप्तान को बीसीसीआई सजा से बचा नहीं पाती तो इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा । बीसीसीआई को कप्तान के लिये फटकार भी स्वीकार नहीं करनी चाहिये क्योंकि इसके भी मायने होंगे कि सूर्यकुमार दोषी है ।’’ पाकिस्तान ने सूर्यकुमार के खिलाफ शिकायत की थी जिन्होंने 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पर मिली जीत को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था।

बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोप से इनकार किया और उनसे कहा गया कि टूर्नामेंट के शेष भाग में वे ऐसा कोई बयान न दें जिसे राजनीतिक माना जाए। दूसरी ओर रऊफ को भड़काऊ हरकतों के लिये सजा दी गई जिन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया और विमान गिरने के इशारे किये । रऊफ ने कहा कि उनकी इस हरकत में कुछ राजनीतिक नहीं थी हालांकि मैच रैफरी ने उन्हें अपमानजनक और आक्रामक माना ।

फरहान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं माना

वहीं फरहान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं माना गया । फरहान ने कहा कि रविवार के मैच में अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने बंदूक चलाने के अंदाज में जो जश्न मनाया, वह उनकी पख्तून जनजाति में जश्न मनाने का पारंपरिक तरीका है । पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुनवाई रिचर्डसन ने उनके टीम होटल में की । रऊफ और फरहान उनके सामने पेश हुए लेकिन जवाब लिखित में दिये थे । उनके साथ टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा थे ।

दोनों टीमों के बीच तनाव तब से चरम पर है जब भारतीय टीम ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए टॉस के समय और खेल के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मैच था ।

भारत सरकार ने ओलंपिक चार्टर का पालन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बहु देशीय टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति दे दी लेकिन किसी भी खेल में तटस्थ स्थान पर भी पाकिस्तान से द्विपक्षीय खेल पर रोक लगा दी है । पाकिस्तान ने एशिया कप के लिये अपनी हॉकी टीम नहीं भेजी थी जबकि भारत उसे वीजा देने को तैयार था ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के हाथ नहीं मिलाने के लिये मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को कसूरवार ठहराकर उन्हें हटाने की मांग की थी । उसने पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर एशिया कप के बहिष्कार की भी धमकी दी थी लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग मानने से इनकार कर दिया था ।

read more: I LOVE Mohammed Controversy : MP-CG के इन शहरों तक पहुंचा ‘I LOVE मोहम्मद’ विवाद, जवाब में सामने आया ‘I LOVE महाकाल’ कैंपेन

read more: Indore Crime News: एक्स गर्लफ्रेंड से जबरन संबंध बनाने की कोशिश, फिर पीछा कर रहे दरिंदें ने कर दिया ये कांड, CCTV में कैद हुआ सबकुछ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com