तोक्यो ओलंपिक में दो ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है भारत: आईओए प्रमुख बत्रा
तोक्यो ओलंपिक में दो ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है भारत: आईओए प्रमुख बत्रा
नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को पीटीआई को कहा कि ‘लैंगिक समानता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत आगामी तोक्यो ओलंपिक में पहली बार दो ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है जिसमें एक पुरुष और एक महिला होगी।
बत्रा ने कहा कि इनके नामों का खुलासा ‘जल्द’ ही किया जाएगा।
बत्रा ने कहा, ‘‘अब तक इस पर फैसला नहीं किया गया है। यह मामला अब भी सलाह मशविरे के चरण पर है लेकिन संभावना है कि इस साल लैंगिक समानता के लिए दो ध्वजवाहक- एक पुरुष और एक महिला होंगे।’’
देश के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा 2016 रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे।
तोक्यो खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा और कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किए गए इन दोनों में भारत के 100 से अधिक खिलाड़ी पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



