ICC Test Ranking : वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड को मात देने का फायदा, रैंकिंग में टीम इंडिया फिर नंबर वन |

ICC Test Ranking : वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड को मात देने का फायदा, रैंकिंग में टीम इंडिया फिर नंबर वन

मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 372 रन की शानदार जीत दर्ज की।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : December 6, 2021/2:32 pm IST

*IBC24 के समाचार  WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

 

दुबई विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला जीतकर भारत ने सोमवार को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने कानपुर में पहला मैच ड्रॉ होने के बाद मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 372 रन की शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें:  कोरोना के खिलाफ ये 15 दवाईयां कारगर! प्रोफेसर रमा पांडेय का दावा, सभी के परिणाम आए उत्साहवर्धक

भारत जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के अब 124 रेटिंग अंक हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड (121), ऑस्ट्रेलिया (108), इंग्लैंड (107), पाकिस्तान (92), दक्षिण अफ्रीका (88), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (49) और जिम्बाब्वे (31) का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें:  रेलवे स्टेशन के पास मिला रूसी नागरिक, खबर फैलते ही शहर में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लिया सैंपल

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में भारत 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ इस तालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान 66.66 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:  मलाइका-अर्जुन इस रिसॉर्ट में मना रहे छुट्टी, एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपए

 
Flowers