जरका (जॉर्डन), छह फरवरी (भाषा) शिलजी शाजी के चार गोल की मदद से भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने सोमवार को यहां मैत्री मैच में मेजबान जॉर्डन को 7-0 से करारी शिकस्त दी।
शिलजी ने दूसरे, 37वें, 74वें और 76वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा भारत की तरफ से मनीषा कुमारी (13वें), पूजा (18वें) और संजना (90+1) ने गोल दागे।
भारतीय टीम अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशिया कप की तैयारियां कर रही है। भारत की यह नयी टीम है जिसका यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। इस टीम ने पिछले महीने चेन्नई में अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया था।
भारत और जॉर्डन के बीच अगला मैत्री मैच गुरुवार को खेला जाएगा।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
धोनी की कप्तानी करना थोड़ा मुश्किल था: स्मिथ
35 mins agoरूट ने कहा, गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने का…
3 hours ago