भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर
मेलबर्न, 31 अक्टूबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारतीय पारी :
शुभमन गिल का मार्श बो हेजलवुड 05
अभिषेक शर्मा पगबाधा बो एलिस 68
संजू सैमसन पगबााध बो एलिस 02
सूर्यकुमार यादव का इंग्लिस बो हेजलवुड 01
तिलक वर्मा का इंग्लिस बो हेजलवुड 00
अक्षर पटेल रन आउट 07
हर्षित राणा का डेविड बो बार्टलेट 35
शिवम दुबे का इंग्लिस बो बार्टलेट 04
कुलदीप यादव का सब बो स्टोइनिस 00
वरुण चक्रवर्ती नाबाद 00
जसप्रीत बुमराह रन आउट 00
अतिरिक्त : 03
कुल योग : 18.4 ओवर में 125 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-20, 2-23, 3-32, 4-32, 5-49, 6-105, 7-109, 8-110, 9-125
गेंदबाजी :
हेजलवुड 4-0-13-3
बार्टलेट 4-0-39-2
एलिस 3.4-0-21-2
स्टोइनिस 4-0-24-1
ओवेन 1-0-13-0
कुहनेमैन 2-0-14-0
जारी भाषा नमिता
नमिता

Facebook



