भारत अंडर-17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा: अदिति |

भारत अंडर-17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा: अदिति

भारत अंडर-17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा: अदिति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 25, 2022/3:38 pm IST

कोलकाता, 25 मई (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम की स्टार गोलकीपर अदिति चौहान को लगता है कि देश में 2019 के बाद से सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की अनुपस्थिति के बावजूद आगामी विश्व कप के लिये अंडर-17 टीम की तैयारियों में कोई कमी नहीं हुई है।

भारत ने अपनी अंतिम अंडर-17 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अप्रैल 2019 में करायी थी लेकिन इसके बाद कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सारी योजनायें विफल हो गयी थीं।

लेकिन अदिति को लगता है कि भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंडर-17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक होगी।

अदिति ने भुवनेश्वर से पीटीआई से कहा, ‘‘यह ग्रुप पिछले कुछ समय से इसकी तैयारियों में जुटा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें नियमित मैच समय मिल रहा है और अभ्यास भी नियमित रूप से हो रहा है, उम्मीद करते हैं कि उन्हें विश्व कप से पहले और अधिक मैत्री मैच खेलने को मिलेंगे। ’’

अदिति ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी विश्व कप में घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करेंगी। ’’

भारतीय अंडर-17 कोच थॉमस डेनेरबी ने पहले ही 33 संभावित खिलाड़ियों को चुन चुके हैं जो इस समय जमशेदपुर में ट्रेनिंग में जुटी हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers