India will tour South Africa but the short , T20 series will be played later

Omicron के खतरे के बीच टीम इंडिया जाएगी साउथ अफ्रीका, होगी टेस्ट-वनडे सीरीज, BCCI का फैसला

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा लेकिन छोटा , टी20 श्रृंखला बाद में खेली जायेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : December 4, 2021/4:04 am IST

BCCI’s Decision on Test series : कोलकाता, ( भाषा ) भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा हागा लेकिन कार्यक्रम में कुछ बदलाव किये गए हैं जिसके तहत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अभी नहीं खेले जायेंगे । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की ।

भारतीय टीम अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी और पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में शुरू होगा । टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बााद में खेले जायेंगे ।

यह भी पढ़ें : JIO ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ मिलेगा 2.5GB डेटा

शाह ने बीसीसीआई अधिकारियों की बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद यह बयान दिया ।

शाह ने बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी । चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे ।’’ कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें :  अंधविश्वास के चलते बाप ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को कई टुकड़ों में बांट खेत में दफनाया

 

 
Flowers