भारत ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग में दो पैरा स्वर्ण पदक जीते

भारत ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग में दो पैरा स्वर्ण पदक जीते

भारत ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग में दो पैरा स्वर्ण पदक जीते
Modified Date: February 22, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: February 22, 2024 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारत ने गुरुवार को यहां एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।

भारत के सभी पदक पैरा वर्ग में मिले जिसमें अरशद शेख और जलालुद्दीन अंसारी ने सी2 15 किमी स्क्रैच फाइनल में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किये जबकि महिलाओं के सी2 वर्ग 15 किमी स्क्रैच रेस में ज्योति गडेरिया विजेता रहीं।

पवन कुमार कोमोजी ने सी3 क्लास 15 किमी स्क्रैच फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया। इसका स्वर्ण और रजत पदक मलेशिया के नाम रहा जिसमें आदि रायमिक ने पहला और इंडोनेशिया के टिफान अबिद अलाना ने दूसरा स्थान हासिल किया।

 ⁠

पुरुष जूनियर स्क्रैच रेस में सुजल यादव ने पांचवां स्थान और महिलाओं की जूनियर स्क्रैच रेस में जेपी धनयद्धा ने सातवां स्थान हासिल किया।

भारत की मयूरी धनराज लुटे और तृष्या पॉल महिलाओं की एलीट स्प्रिंट वर्ग में पदक से चूक गयीं।

भाषा

नमिता

नमिता


लेखक के बारे में