IND vs SL 2nd ODI : जेफ्री वांडरसे की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया
IND vs SL 2nd ODI : पहला मुकाबला ड्रॉ करवाने वाले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में भारत को करारी हार का सामना करवा दिया।
IND vs SL 2nd ODI
नई दिल्ली : IND vs SL 2nd ODI : पहला मुकाबला ड्रॉ करवाने वाले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में भारत को करारी हार का सामना करवा दिया। श्रीलंका से मिले 241 रनों का टारगेट के पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और पूरी टीम 208 रन पर ढेर हो गई। जेफ्री वांडरसे की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाज नाचते दिखे। एक समय बिना किसी नुकसान पर 97 रन बनाकर खेल रही टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को जेफ्री वांडरसे ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका ने इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आखिरी मैच 7 अगस्त को कोलंबो में ही खेला जाएगा।
जेफ्री की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
IND vs SL 2nd ODI : 34 साल के लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे भारत और जीत के बीच में दीवार की तरह खड़े हो गए। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे भारत का टॉप ऑर्डर चरमरा गया और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की बड़ी पार्टनरशिप को वांडरसे ने ही तोड़ा, जब रोहित शर्मा 64 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. शुभमन गिल (35 रन), विराट कोहली (14 रन), शिवम दुबे (0 रन), श्रेयस अय्यर (7 रन) और केएल राहुल (0 रन) वांडरसे की फिरकी में ही फंसे। वांडरसे ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
श्रीलंका ने दिया था 241 रनों का लक्ष्य
IND vs SL 2nd ODI : भारत की बल्लेबाजी से पहले वाशिंगटन सुंदर की अगुआई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत 9 विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। सुंदर ने 10 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, कामिंदु मेंडिस ने 40 रन, दुनिथ वेलालागे ने 39 और कुसल मेंडिस ने 30 रन का योगदान दिया। श्रीलंकाई टीम 6 विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी, लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले वेलालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से इस स्कोर तक पहुंची।

Facebook



