न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप कप्तान

Indian Cricket Team Squad for Test Series Against New Zealand: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। जसप्रीत बुमराह उप कप्तान बनाए गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप कप्तान
Modified Date: October 11, 2024 / 11:37 pm IST
Published Date: October 11, 2024 11:36 pm IST

मुंबई: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। जसप्रीत बुमराह उप कप्तान बनाए गए हैं।

Indian Cricket Team Squad for Test Series Against New Zealand: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के नाम का ऐलान शुक्रवार (11 अक्टूबर, 2024) को कर दिया। टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में एक बदलाव किया है। बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं मोहम्मद शमी की टीम में वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जानिए किन खिलाड़ियों को मिला है मौका?

बुमराह बने टीम के उपकप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नियुक्त किया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज जगह मिली है।

टीम में मिली दो विकेटकीपर को जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी करते हए चेन्नई में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत टीम में जगह में बने हुए हैं। दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को फिर से मौका दिया गया है।

टीम में चार स्पिनरों को मौका

ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ,अक्षर पटेल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालते हुए ऑलराउंडर की भूमिका भी अदा करेंगे। कुलदीप यादव टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे।

ऐसा है टीम का पेस अटैक

कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को भी मौका दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

read more: स्कीट निशानेबाज महेश्वरी और नरूका की नजरें विश्व कप फाइनल में पदक जीतने पर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com