‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मुहिम के समर्थन में घुटने के बल बैठे भारतीय क्रिकेटर

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मुहिम के समर्थन में घुटने के बल बैठे भारतीय क्रिकेटर

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

दुबई, 24 अक्टूबर ( भाषा ) विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले घुटने के बल बैठकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के प्रति समर्थन जताया ।

रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्लेबाजी के लिये उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टीम डगआउट के बाहर घुटने के बल बैठकर इस वैश्विक मुहिम को समर्थन दिया ।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने दिल पर हाथ रखकर मुहिम को समर्थन दिया ।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इस तरह से समर्थन जताया है ।

अमेरिका में पिछले साल मई में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद से दुनिया भर के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के खिलाफ इस आंदोलन को समर्थन जताया है ।

भाषा

मोना पंत

पंत