भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में खराब प्रदर्शन

भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में खराब प्रदर्शन

भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में खराब प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: May 8, 2021 12:02 pm IST

सोफिया (बुल्गारिया) आठ मई (भाषा) भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने यहां विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और शनिवार को तोक्यो खेलों के लिए एक भी कोटा हासिल करने में सफल नहीं रहे।

भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) से थी लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में वह अजरबैजान के यूरोपीय चैम्पियन 2020 राफिग हुसेयुनोव से महज 48 सेकेंड में हार गये।

हुसेयुनोव ने मुकाबले की शुरूआत में ही चार अंक बटोर लिये। गुरप्रीत फिर से तैयार हो पाते उससे पहले ही अजरबैजान के पहलवान ने उन्हें पटखनी देकर चार और अंक जुटा कर पहले पीरियड में ही मैच अपने नाम कर लिया।

 ⁠

पिछले महीने एशियाई क्वालीफायर में कांस्य पदक जीतने वाले गुरप्रीत को पहले दौर में ताजिकिस्तान के दलेर रेज जेड को वॉकओवर मिला था।

गुरप्रीत के साथ ही कोई भी भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान एक भी दौर का मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहा।

सचिन राणा ने 60 किग्रा प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतरे तो वहीं आशु (67 किग्रा) ने बेलारूस के अलीकांद्रा लियावोनचेक से 3-8 से हार गये।

सुनील कुमार को 87 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस के दावित चाक्वातेड्जे ने 1-0 से हराया।

दीपांशु को स्पेन के जेसु गास्का ने 97 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-3 से हराया।

भारत के आठ पहलवानों (चार पुरूष और चार महिला) ने ओलंपिक टिकट हासिल किया है जिसमें सभी फ्री-स्टाइल वर्ग के है।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में