भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया

भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया

भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया
Modified Date: October 14, 2025 / 10:49 pm IST
Published Date: October 14, 2025 10:49 pm IST

जोहोर (मलेशिया), 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय क्रिकेटरों द्वारा हाल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने की नीति से हटकर देश की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को सुल्तान जोहोर कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों में दोनों टीमों के अंडर-21 खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन करते और हाई-फाइव करते देखे जा सकते हैं जो हाल में सुर्खियों में रहे ‘हाथ नहीं मिलाने’ के विवाद से बिल्कुल अलग है।

कुछ दिन पहले ही भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप और कोलंबो में विश्व कप के अपने मैचों के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था।

 ⁠

पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों ने खेल के मैदान पर भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी थी।

लेकिन मंगलवार को यहां हालात बिल्कुल अलग थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में