भारतीय निशानेबाजों का बाकू विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय निशानेबाजों का बाकू विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 06:42 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 06:42 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय निशानेबाजों का बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जिसमें पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में कोई भी स्कीट निशानेबाज बृहस्पतिवार को फाइनल में जगह नहीं बना सका।

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता अनंत जीत सिंह नरूका 125 में से 120 अंक के क्वालीफाइंग स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहे जबकि 48 वर्षीय अनुभवी निशानेबाज मेराज अहमद खान सिर्फ 105 अंक बनाकर 80 निशानेबाजों में 76वें स्थान पर रहे।

ओलंपियन मेराज अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सके। वह अंतिम दो क्वालीफाइंग राउंड में 25 में से 21 का समान स्कोर ही बना सके।

तीसरे भारतीय निशानेबाज शीराज शेख 25 शॉट के पांच क्वालीफाइंग राउंड में 115 के स्कोर से 54वें स्थान पर रहे।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में रेजा ढिल्लों 125 में से 114 के कुल स्कोर से 16वें स्थान पर रहीं। वहीं महेश्वरी चौहान 113 अंक के स्कोर से 20वें स्थान पर रहीं। एक अन्य युवा निशानेबाज गनेमत सेखों 111 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहीं।

इससे पहले भारतीय ट्रैप निशानेबाजों में से कोई भी फाइनल में नहीं पहुंच सका।

विवान कपूर छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने से चूक गये और सातवें स्थान पर रहे।

पृथ्वी टोंडईमान (117) 24वें और ओलंपिक कोटा विजेता भवनीश मेंडीरत्ता (116) 39वें स्थान पर रहे।

अनुभवी जोरावर सिंह संधू रैंकिंग प्वाइंट्स (आरपीओ) स्पर्धा में 52वें स्थान पर रहे।

ओलंपिक कोटा विजेता राजेश्वरी कुमारी क्वालिफिकेशन राउंड में 108 के स्कोर से 23वें स्थान पर रहीं जबकि एक अन्य महिला ट्रैप निशानेबाज श्रेयसी सिंह 107 अंक का स्कोर ही बना सकीं।

भाषा नमिता पंत

पंत