भारतीय तलवारबाजों ने एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते

भारतीय तलवारबाजों ने एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते

  •  
  • Publish Date - March 4, 2022 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, चार मार्च ( भाषा ) भारत ने उजबेकिस्तान के ताशकंद में हुई एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते ।

भारत ने चार पदक जूनियर चैम्पियनशिप में जीते जबकि पांच पदक कैडेट चैम्पियनशिप में हासिल किये । इनमें दो रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं ।

इसमें 12 एशियाई देशों ने हिस्सा लिया था ।

भाषा मोना

मोना