आंचल ने स्कीइंग में भारत को पहला मेडल दिलाकर रचा इतिहास, देश को किया गौरवान्वित 

आंचल ने स्कीइंग में भारत को पहला मेडल दिलाकर रचा इतिहास, देश को किया गौरवान्वित 

आंचल ने स्कीइंग में भारत को पहला मेडल दिलाकर रचा इतिहास, देश को किया गौरवान्वित 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 10, 2018 8:18 am IST

हिमाचल के मनाली की आंचल ठाकुर ने इंटरनेशनल स्तर पर स्कीइंग प्रतियोगिता में मेडल जीतकर न सिर्फ इतिहास रच दिया है, बल्कि देश को गौरवान्वित भी किया है. आंचल ठाकुर इस अनुपम उपलब्धि के साथ स्कीइंग प्रतियोगिता भारत को पहला मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. आंचल ने इंटरनेशनल लेवल के स्कीइंग कॉम्पिटिशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। आंचल ने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में ब्रॉन्ज अपने नाम किया है।  

जीत की खुशी को अपने ट्विटर पर जाहिर करते हुए आंचल ने लिखा, आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल. हाल ही में तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनेशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार परफॉर्म किया.


लेखक के बारे में