भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को ओलंपिक क्वालीफायर में पांचवीं वरीयता मिली

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को ओलंपिक क्वालीफायर में पांचवीं वरीयता मिली

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 04:27 PM IST

अंताल्या (तुर्की), 14 जून (भाषा) दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम को शुक्रवार को यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर में पांचवीं वरीयता मिली है जिससे वह पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने से महज दो कदम दूर है।

भारतीय टीम ने 1978 अंक जुटाये जिससे टीम क्वालीफाइंग तालिका में चीन (1996), दूसरी वरीय जापान (1991), स्पेन (1990) और चीनी ताइपे (1982) के बाद पांचवें स्थान पर है।

इससे भारत 24 टीम के ड्रा में राउंड 16 से 21वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन के खिलाफ शुरूआत करेगा और उसे पेरिस कोटा हासिल करने के लिए क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की चुनौती से पार पाना पड़ेगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेगी।

एलिमिनेशन राउंड दिन के आखिरी में होंगे।

पुरुष टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा शनिवार को होगी जिसमें 46 टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी क्योंकि सिर्फ तीन कोटे दाव पर लगे होंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर