नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बृहस्पतिवार को देश के पैरा खिलाड़ियों को हाल में संपन्न पेरिस पैरालंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मासिक छात्रवृत्ति और चिकित्सा बीमा प्रदान करने का वादा किया।
भारतीय दल ने पेरिस पैरालंपिक में देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य सहित 29 पदक हासिल करके इतिहास रच दिया।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने पैरा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए घोषणा की कि इंडियन ऑयल पैरा खिलाड़ियों के लिए मासिक छात्रवृत्ति, चिकित्सा बीमा और खेल किट शुरू करेगा।
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष और निदेशक (मार्केटिंग) वी सतीश कुमार ने गुरुवार को यहां एक सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘इंडियन ऑयल को इस अविश्वसनीय यात्रा में उनका समर्थन करने पर गर्व है और हम उनके साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि वे बैरियर तोड़ना और उत्कृष्टता हासिल करना जारी रखते हैं। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर