भारत की दो मिश्रित युगल जोड़ियां विश्व टेबल टेनिस के अंतिम 16 में

भारत की दो मिश्रित युगल जोड़ियां विश्व टेबल टेनिस के अंतिम 16 में

भारत की दो मिश्रित युगल जोड़ियां विश्व टेबल टेनिस के अंतिम 16 में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: November 26, 2021 8:31 pm IST

ह्यूस्टन, 26 नवंबर (भाषा) मनिका बत्रा और जी साथियान तथा अचंता शरत कमल और अर्चना कामथ की भारत की मिश्रित युगल जोड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मनिका और साथियान ने प्यूर्टोरिको के एड्रियाना डियाज और ब्रायन एफानडोर को 3-1 से जबकि शरत और अर्चना ने मिस्र के उमर असार और दीना मेशरेफ को 3-2 से पराजित किया।

साथियान हालांकि पुरुष एकल में विश्व के 17वें नंबर के खिलाड़ी अरुणा कादरी से सात गेम में हार गये।

 ⁠

महिला युगल में मनिका और अर्चना ने बेल्जियम की मार्गो डेग्रेफ और नथाली मार्खेती को 3-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

पुरुष युगल में शरत और साथियान अपने शुरुआती दौर के मैच में स्वीडन के एंटोन कलबर्ग और ट्रुल्स मोरगार्ड से हार गये।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में