भारत की महिला टीम ने पांचवें टी20 में बांग्लादेश को 157 रन का लक्ष्य दिया

भारत की महिला टीम ने पांचवें टी20 में बांग्लादेश को 157 रन का लक्ष्य दिया

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 05:33 PM IST

सिलहट (बांग्लादेश), नौ मई (भाषा) रिचा घोष की नाबाद 28 रन की तेजतर्रार पारी से भारत ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पांच विकेट पर 156 रन बनाए।

रिचा ने 17 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका मारा। डी हेमलता (37) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30) ने भी तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर पारी को मजबूती दी।

पांच मैच की श्रृंखला में 4-0 से आगे चल रहे भारत ने श्रृंखला का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 33 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

राबिया खान (28 रन पर दो विकेट) ने 16वें ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया जबकि इससे एक ओवर पहले भी टीम ने विकेट गंवाया जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा ने ताबड़तोड़ पारी खेली।

शेफाली वर्मा (14) और मंधाना ने पहले विकेट लिए 25 रन जोड़े। मंधाना ने हेमलता के साथ भी 37 रन की साझेदारी की।

मंधाना बड़ी पारी की ओर बढ़ रही थी लेकिन आठवें ओवर में नाहिदा अख्तर (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा के विवादास्पद फैसले का शिकार बनीं। इस श्रृंखला में डीआरएस का उपयोग नहीं हो रहा।

हेमलता को फारिहा ट्रिस्ना ने एक रन के स्कोर पर जीवनदान दिया जिसका फायदा उठाकर उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे।

हरमनप्रीत भी 24 गेंद में चार चौकों से 30 रन की पारी के दौरान लय में नजर आईं।

भाषा सुधीर पंत

पंत