भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे में नहीं खेलेंगे चोटिल मोर्गन

भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे में नहीं खेलेंगे चोटिल मोर्गन

भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे में नहीं खेलेंगे चोटिल मोर्गन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 25, 2021 4:05 pm IST

पुणे, 25 मार्च (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके रविवार को होने वाले मैच में खेलने पर बाद में फैसला किया जाएगा।

मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे जबकि लियाम लिविंगस्टोन को वनडे में पदार्पण का मौका मिलेगा।

 ⁠

मोर्गन मंगलवार को खेले गये पहले मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। उनके अंगूठे और उसके पास की उंगली के बीच में चोट लगी है और उस पर चार टांके लगाने पड़े थे।

इंग्लैंड के कप्तान ने गुरुवार को एमसीए स्टेडियम में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करने के बाद खुद को अनफिट करार दिया।

बिलिंग्स भी पहले मैच के दौरान चोटिल हो गये थे उन्होंने गुरुवार को अभ्यास में भाग नहीं लिया। डाविड मलान को टीम में शामिल कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में