अंतरक्षेत्रीय महिला क्रिकेट: धारा की शतकीय पारी से पूर्वी क्षेत्र का दबदबा

अंतरक्षेत्रीय महिला क्रिकेट: धारा की शतकीय पारी से पूर्वी क्षेत्र का दबदबा

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 08:57 PM IST

पुणे, 28 मार्च (भाषा) धारा गुज्जर की 140 रन की शानदार पारी से पूर्वी क्षेत्र गुरुवार को यहां ‘सीनियर वुमेन इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी’ के पहले दिन पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ आठ विकेट पर 385 रन बनाये।

महिला घरेलू क्रिकेट में छह साल के बाद लाल गेंद प्रारूप की वापसी हो रही है।

पूर्वी क्षेत्र की कप्तान दीप्ति शर्मा ने इस तीन दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

धारा और विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। उमा तीन रन से अर्धशतक से चूक गयी। वह 20वें ओवर में यासीन सरिबा (100 रन पर दो विकेट) की गेंद पर आउट हुई।

दीप्ति अगले ओवर में देवस्मिता दत्ता का शिकार बनी। देवस्मिता ने 32 ओवर में 76 रन देकर पांच विकेट लेकर प्रभावित किया।

धारा ने 216 गेंद की पारी में 22 चौके जड़े। देवस्मिता की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने रिजू शाहा और दुर्गा मुर्मू के साथ क्रमश: 109 और 99 रन की साझेदारी की।

डीवाई पाटिल अकादमी में खेले जा रहे एक अन्य मैच में अनुजा पाटिल (75 रन पर पांच विकेट) और राधा यादव (55 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र को 87.3 ओवर में 245 रन पर आउट कर दिया।

मध्य क्षेत्र के लिए पुनम राउत ने 209 गेंद में 84 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। कप्तान स्नेह राणा ने 42 रन का योगदान दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक पश्चिम क्षेत्र ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिये।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर