IPL 2026 Auction Final List/Image Credit: @IPL X Handle
IPL 2026 Auction Final List: नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन पहले शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की फ़ाइनल लिस्ट जारी कर दी गई। इस फाइनल लिस्ट में कुल 350 खिलाडियों को जगह मिली है। दुनियाभर के 1355 खिलाड़ियों ने इस मिनी ऑक्शन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं अब जारी की गई फाइनल लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाडियों को जगह मिली है।
IPL 2026 Auction Final List: इस बार सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है। इस कैटेगरी में 40 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें कैमरून ग्रीन, वेंकटेश अय्यर, मथीशा पथिराना, डेविड मिलर, रचिन रवींद्र, स्टीव स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं। 9 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रुपए के ब्रैकेट में नाम दर्ज कराया है जबकि सिर्फ चार खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए रखा है। 1 करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 17 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और 42 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा है।
वहीं 75 लाख से नीचे के ब्रैकेट की बात की जाए तो 50 लाख रुपए के ब्रैकेट में 4 खिलाडी शामिल है, जबकि 40 लाख रुपये के ब्रैकेट में 7 खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 227 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों ने खुद को 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। इस सूची में ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनमें 224 भारत से और 14 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
IPL 2026 Auction Final List: दूसरी तरफ बात की जाए खिलाड़ियों को खरीदने वाली टीमों को तो कुल 10 फ्रेंचाइजी 77 उपलब्ध स्लॉट्स के लिए बोली लगाएंगी, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। नीलामी मंगलवार को यूएई समयानुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार 2:30 बजे) शुरू होगी।
IPL 2026 Auction Final List: इस नीलामी में सबसे बड़ा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के पास होगा, जो 64.3 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रही है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़ रुपए) और सनराइजर्स हैदराबाद (25.5 करोड़ रुपए) का नाम लिस्ट में शामिल है।
IPL 2026 Auction Final List: मिनी नीलामी से पहले, पिछले महीने 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 71 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिनमें 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। आंद्रे रसेल और मथीशा पथिराना उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें रिटेन नहीं किया गया, जिसमें रसेल ने बाद में आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की और फिर केकेआर के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए।
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 Player Auction List announced.
A total of 350 players will go under the hammer at the upcoming auction in Abu Dhabi on 16th December.
All the details 🔽 | #TATAIPLAuctionhttps://t.co/S4hQRUa2w7
— IndianPremierLeague (@IPL) December 9, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-