आईपीएल ने गूगल सर्च ट्रेंड में इस साल कोविन पोर्टल को पछाड़ा

आईपीएल ने गूगल सर्च ट्रेंड में इस साल कोविन पोर्टल को पछाड़ा

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर ( भाषा ) क्रिकेट का खुमार भारतीयों के सिर चढकर बोलता है और यह फिर साबित हो गया जब इस साल गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में आईपीएल और टी20 विश्व कप ने कोरोना टीका या कोविन पोर्टल को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया ।

गूगल इंडिया के ‘ ईयर इन सर्च 2020’ के नतीजों के अनुसार आईपीएल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया । उसके बाद कोविन , आईसीसी टी20 विश्व कप , यूरो कप, तोक्यो ओलंपिक और कोरोना टीका आते हैं ।

आईपीएल पिछले साल भी गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में शीर्ष पर रहा था ।

सूची के अनुसार भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा तलाशे गए विषयों में तोक्यो ओलंपिक, ब्लैक फंगस, अफगानिस्तान, पश्चिम बंगाल चुनाव, ताउकते चक्रवात और लॉकडाउन भी रहे ।

खेलों में सबसे ज्यादा तलाशे गए विषयों में यूरो कप, कोपा अमेरिका, विम्बलडन, पैरालम्पिक, फ्रेंच ओपन भी शामिल थे ।

तोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा सबसे ज्यादा तलाशी गई भारतीय हस्ती रहे । उनके बाद शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का नाम है जो अक्तूबर में कथित ड्रग मामले में सुर्खियों में थे ।

विक्की कौशल, राज कुंद्रा, शहनाज गिल के अलावा तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और बजरंग पूनिया भी इस सूची में हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर