ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का स्वदेश लौटने पर फीका स्वागत |

ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का स्वदेश लौटने पर फीका स्वागत

ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का स्वदेश लौटने पर फीका स्वागत

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 03:39 PM IST, Published Date : December 1, 2022/3:39 pm IST

बगदार, एक दिसंबर (एपी) ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का अमेरिका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में हार के बाद स्वदेश लौटने पर फीका स्वागत हुआ।

ईरान और अमेरिका के बीच यह मुकाबला उस समय खेला गया जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं।

खिलाड़ी बुधवार देर रात ईरान लौटे। इससे एक दिन पहले उन्हें अमेरिका के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा था।

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने टीम को सत्ताधारियों का प्रतीक मानते हुए ईरान के कुछ शहरों में आतिशबाजी और खुशी के साथ हार का जश्न मनाया था।

ईरान के खिलाड़ियों ने भी विश्व कप के पहले मैच में देश का राष्ट्रगान नहीं गाया था। कइयों ने इस कदम को प्रदर्शनकारियों से एकजुटता के रूप में देखा था। टीम ने हालांकि बाकी दो मैच में राष्ट्रगान गाया।

राष्ट्रीय टीम की अगवानी के लिए तेहरान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार देर रात कुछ दर्जन प्रशंसक पहुंचे थे। वे टीम की हौसलाअफजाई कर रहे थे और ईरान का ध्वज लहरा रहे थे।

ईरान के स्ट्राइकर सरदार अजमोन ने संवाददाताओं से कहा कि वह अंतिम मैच में टीम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। ईरान की टीम छठी बार विश्व कप में खेल रही थी।

मंगलवार को अमेरिका के खिलाफ हार के साथ ईरान की टीम कतर में चल रहे विश्व कप से बाहर हो गई।

एपी सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)