आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश, बबूता पुरूष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में
आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश, बबूता पुरूष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में
नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बबूता ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप के शुरूआती दिन पुरूष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।
अठारह वर्षीय पंवार ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन में 629.1 के कुल स्कोर से छठा स्थान जबकि 2016 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप कांस्य पदक विजेता बबूता ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 631.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
इस स्पर्धा में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों में दीपक कुमार 626.4 अंक जुटाकर 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।
दक्षिण कोरिया के ताययुन नाम 632.1 अंक बनाकर क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे जबकि इस्राइल के सरगे रिक्टर 631.8 अंक से दूसरे स्थान पर रहे।
दिव्यांश ने ओलंपिक कोटा अप्रैल 2019 में बीजिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर हासिल किया था।
दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के लिये पदक की उम्मीद हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



