जापान ने विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में सऊदी अरब को हराया

जापान ने विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में सऊदी अरब को हराया

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

सियोल, एक फरवरी (एपी) ताकुमि मिनामीनो और जुन्या इतो के गोल से जापान ने फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर्स ग्रुप बी के मैच में में मंगलवार को यहां सऊदी अरब को 2-0 से हराया।

एशिया के ग्रुप बी क्वालीफाइंग में यह सऊदी अरब की पहली हार है। टीम ने अब तब आठ मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की है जबकि एक बराबरी पर छूटा है। सऊदी अरब की टीम अगर यह मैच जीतती तो विश्व कप का उसका टिकट पक्का हो जाता।

टीम ग्रुप की तालिका में 19 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि इस जीत के बाद जापान 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मिनामीनो ने मैच के 31 वें मिनट में जुन्या इतो की मदद से जापान का खाता खोला। जुन्या इतो ने मध्यांतर के बाद मैच के 50वें मिनट में जापान की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दो ग्रुप में से प्रत्येक की शीर्ष दो टीमें विश्व कप के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर लेंगी। तीसरे स्थान की टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर