जावी हर्नांडेज मुख्य कोच बनकर बार्सीलोना वापस लौटे

जावी हर्नांडेज मुख्य कोच बनकर बार्सीलोना वापस लौटे

  •  
  • Publish Date - November 6, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बार्सीलोना, छह नवंबर (भाषा) बार्सीलोना फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जावी हर्नांडेज की कोच के तौर पर शनिवार को क्लब में वापसी की पुष्टि हो गयी।

क्लब ने बताया कि हर्नांडेज से तीन साल का करार किया गया है जो रोनाल्ड कोमैन की जगह लेंगे।

हर्नांडेज अल साद को कोचिंग दे रहे थे और कतर की इस क्लब से जुड़ी शर्तों को पूरा करने के बाद उन्हें फिर से बार्सीलोना से जुड़ने की अनुमति मिल गयी।

इस 41 साल के पूर्व खिलाड़ी ने बार्सीलोना के लिए 779 मैच खेले है और 25 खिताब जीते है। उन्होंने 2015 तक बार्सीलोना का प्रतिनिधित्व किया था और फिर अल साद से जुड़े थे।

एपी आनन्द मोना

मोना