यूएई-इराक फुटबॉल मैच से पहले की टिप्पणियों को सार्वजनिक करने पर पत्रकार गिरफ्तार

यूएई-इराक फुटबॉल मैच से पहले की टिप्पणियों को सार्वजनिक करने पर पत्रकार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

दुबई, 22 अक्टूबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात में अभियोजकों ने शुक्रवार को बताया की कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में विश्व कप क्वालीफायर के दौरान इराक के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले से पहले की गई टिप्पणियों को सार्वजनिक करने पर एक टेलीविजन पत्रकार को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने उस पत्रकार की पहचान जाहिर नहीं की है। इस पत्रकार को सरकार संचालित अबू धाबी स्पोर्ट्स चैनल से गिरफ्तार किया गया था। प्रसारक ने भी इस मामले से जुड़े कुछ पत्रकारों को कार्यमुक्त कर दिया है।

अधिकारियों ने इन टिप्पणियों को ‘सार्वजनिक हित को नुकसान पहुँचाने और अभद्र भाषा ’’ करार दिया।

सरकार संचालित डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी के बयान के अनुसार, इन टिप्पणियों का प्रसारण मैच से पहले हुआ था।

डब्ल्यूएएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैनल की उस ‘फीड (प्रसारण)’ को हैक कर लिया गया और प्रकाशित क्लिप को जब्त कर लिया गया। इसका प्रसारण कुछ सोशल मीडिया साइटों पर भी हुआ था।’’

हिरासत में लिए गए पत्रकार को पांच साल तक की जेल की सजा और 1,360 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) तक का जुर्माना लग सकता है।

डब्ल्यूएएम ने कहा कि अबू धाबी स्पोर्ट्स चैनल ने इस घटना के प्रसारण से जुड़े तीन लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।

एपी आनन्द नमिता

नमिता