राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स में ज्योतिका, डबास ने 400 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की

राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स में ज्योतिका, डबास ने 400 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश की दांडी ज्योतिका श्री और हरियाणा के आयुष डबास ने मंगलवार को यहां  राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं और पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में  जीत हासिल की।

वारंगल में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान अयोग्य घोषित की गई दांडी ज्योतिका श्री ने 53.05 सेकेंड का समय निकाला। यह विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में प्रिया एच मोहन को 52.77 सेकेंड के समय के बाद इस साल किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज समय है।

हरियाणा के डबास ने 46.58 के समय के साथ  विक्रांत पांचाल को आधा सेकेंड से मात दी और वह अब इस के साल शीर्ष पांच भारतीय धावकों (400 मीटर) में शामिल हो गये है।

वीए शशिकांत (कर्नाटक) और तरनजीत कौर (दिल्ली) ने क्रमश: पुरुष और महिला 100 मीटर दौड़ अपने नाम किये।

तमिलनाडु की शेरिन अब्दुल गफूर ने 6.45 मीटर की छलांग लगाकर महिलाओं की लंबी कूद में अपना दबदबा बनाया।

भाषा आनन्द

आनन्द