कमलप्रीत ने चक्काफेंक फाइनल में क्वालीफाई किया, सीमा पूनिया चूकी |

कमलप्रीत ने चक्काफेंक फाइनल में क्वालीफाई किया, सीमा पूनिया चूकी

कमलप्रीत ने चक्काफेंक फाइनल में क्वालीफाई किया, सीमा पूनिया चूकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 31, 2021/8:45 am IST

तोक्यो, 31 जुलाई ( भाषा ) भारत की कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफिकेशन दौर में दूसरे स्थान पर रहकर तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली जबकि अनुभवी सीमा पूनिया चूक गई ।

कमलप्रीत ने अपने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो फेंका जो क्वालीफिकेशन मार्क भी था । क्वालीफिकेशन में शीर्ष रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा वह 64 मीटर या अधिक का थ्रो लगाने वाली अकेली खिलाड़ी रहीं ।

दोनों पूल में 31 खिलाड़ियों में से 64 मीटर का मार्क पार करने वाले या शीर्ष 12 ने क्वालीफाई किया।

सीमा पूनिया पूल ए में 60 . 57 के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रही ।

कमलप्रीत ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29 , दूसरे में 63 . 97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका । वहीं पूल ए में सीमा का पहला प्रयास अवैध रहा । दूसरे प्रयास में उन्होंने 60 . 57 और तीसरे में 58 . 93 मीटर का थ्रो फेंका ।

इस स्पर्धा का फाइनल दो अगस्त को होगा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)