कर्नाटक 28 नवंबर से करेगा आईटीएफ विश्व महिला टेनिस टूर टूर्नामेंट की मेजबानी |

कर्नाटक 28 नवंबर से करेगा आईटीएफ विश्व महिला टेनिस टूर टूर्नामेंट की मेजबानी

कर्नाटक 28 नवंबर से करेगा आईटीएफ विश्व महिला टेनिस टूर टूर्नामेंट की मेजबानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : November 24, 2021/7:10 pm IST

बेंगलुरू, 24 नवंबर (भाषा) कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) 28 नवंबर से पांच दिसंबर तक 15,000 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले केएसएलटीए-आईटीएफ विश्व महिला टेनिस टूर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के कैलेंडर का हिस्सा है।

इसमें रूतुजा भोसले, सौजन्या भावीसेट्टी, जील देसाई और वैदेही चौधरी शीर्ष भारतीय जबकि कोरिया सो रा ली और डेनमार्क की एलिना जामशिदी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगी।

टूर्नामेंट आईटीएफ और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कड़े सुरक्षा दिशानिर्देशों के अंतर्गत खेला जायेगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers