रन आउट से जुड़े नियमों को लेकर स्पष्टता चाहती हैं केट क्रॉस |

रन आउट से जुड़े नियमों को लेकर स्पष्टता चाहती हैं केट क्रॉस

रन आउट से जुड़े नियमों को लेकर स्पष्टता चाहती हैं केट क्रॉस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 26, 2022/8:12 pm IST

लंदन, 26 सितंबर (भाषा) इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस यहां लार्ड्स में भारत के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में चार्ली डीन के विवादास्पद तरीके से रन आउट होने के बाद चाहती हैं कि गेंदबाजी छोर पर क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट से जुड़े ‘अस्पष्ट’ नियम को स्पष्ट किया जाना चाहिए।

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराया जब आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी।

डीन को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर इंग्लैंड की टीम नाखुश थी और इसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू हो गई।

क्रॉस ने बीबीसी के नो बॉल पोडकास्ट पर कहा, ‘‘इस तरह की चीजों से मुझे लगता है कि यह चीज सामने आती है कि नियमों को सही तरीके से नहीं लिखा गया है जिससे कि वे स्पष्ट हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नियमों को लेकर और स्पष्ट शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत है क्योंकि यह काफी अस्पष्ट है। यह नजरिए पर निर्भर करता है जैसे कि गेंदबाज कहां से गेंदबाजी कर रहा था। इसे स्पष्ट कीजिए, यह पैर के पिछले हिस्सा का संपर्क हो या अगले हिस्से का संपर्क, जो भी है। ’’

क्रॉस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चेतावनी देने की जरूरत है और उन्हें नियमों को स्पष्ट करने की जरूरत है कि अगला पैर कहां गिरता है या गेंदबाज कहां से गेंदबाजी कर रहा है। इसे स्पष्ट कीजिए।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers