केजरीवाल और पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की योजना पर चर्चा की |

केजरीवाल और पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की योजना पर चर्चा की

केजरीवाल और पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की योजना पर चर्चा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 21, 2021/7:08 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने गुरूवार को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के लिये योजना पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पूनिया ने दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे दिल्ली सरकार के ‘‘भारत के लिये और ओलंपिक पदक विजेता तैयार करने के मिशन’ पर चर्चा की।

केजरीवाल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दिल्ली सरकार के भारत के लिये और ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के तैयार करने के मिशन पर चर्चा की गयी। ’’

केजरीवाल ने साथ ही कहा कि दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लक्ष्य के लिये उन्होंने मुंडका में विश्वविद्यालय स्थापित किया है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से परिचालित करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers