कीज और कोरिच चोट के कारण विंबलडन से हटे |

कीज और कोरिच चोट के कारण विंबलडन से हटे

कीज और कोरिच चोट के कारण विंबलडन से हटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 26, 2022/11:25 am IST

विंबलडन (इंग्लैंड), 26 जून (एपी) अमेरिकी ओपन 2017 उप विजेता मेडिसन कीज और बोर्ना कोरिच चोट के कारण शनिवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए।

टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हो रहा है।

आल इंग्लैंड क्लब पर 19वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी कीज पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

कीज की जगह कोको वांदेवेघे लेंगी जो विंबलडन में दो बार क्वार्टर फाइनल और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दो बार सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।

वांदेवाघे को इस हफ्ते क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा था। वह पहले दौर में 17वीं वरीय एलेना रेबाकिना से भिड़ेंगी।

क्रोएशिया के कोरिच को ‘प्रोक्टेक्टेड रैंकिंग’ के कारण विंबलडन में जगह मिली थी क्योंकि वह चोटिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का कारण कंधे की चोट को बताया है। उनकी जगह कौन लेगा अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers